विभिन्न संगठनों द्वारा आज दिया जाएगा ज्ञापन
मन्दसौर। देश की मासूम बेटिया गांगलियाखेड़ी जिला झालवाड़ राज. की 8 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या एवं आगरा की संजली जाटव को स्कूल से घर जाते समय पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया गया। दोनों घटनाओं के आरोपियों को जल्द फांसी एवं पीड़ित परिवार को 1-1 करोड़ रू. के मुआवजे के साथ ही दोनों राज्य सरकारे परिवार के एक-एक सदस्य को शासकीय नौकरी दे।
इस मांग को लेकर आज 25 दिसम्बर 2018 को दोप. 3.30 बजे डॉ. अम्बेडकर चौराहे से एक रैली निकाली जावेगी जो शहर के मार्गों से होती हुई अमर शहीद उधमसिंह चौराहे पहुंचेगी जहां पर महामहिम राष्ट्रपति, राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर मंदसौर को देंगे।
ज्ञापन देने में भीम आर्मी एकता मिशन, डॉ. अम्बेडकर जागृति मंच, अपाक्स, अजाक, अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा, अमर शहीद उधमसिंह जनमंच, सकल जटिया समाज, दमामी समाज, मालवीय बलाई समाज, मालवीय जीनगर समाज, बरमुण्डा समाज, मारवाड़ी मोची समाज, यादव समाज, जाटव समाज, गुजराती बलाई समाज, सूर्यवंशी समाज, मेघवाल समाज, भांभी समाज, मेघवाल समाज संघ, अहिरवार समाज, खटीक सेना एवं अन्य सामाजिक, व्यापारी, किसान, छात्र, मजदूर संगठन एक साथ सम्मिलित होंगे।
अम्बेडकर जागृति मंच के रामलाल लोदवार, भीम आर्मी के विनोद खेरालिया, वाल्मीकी समाज के जीवन गोसर, अपाक्स के चेतनदास गंछेड़, अजाक रूघनाथ पोखरवाल, मेघवाल समाज के के.सी. सौलंकी, खटीक समाज के रूपचंद खिंची, दमामी समाज के प्रहलाद पंवार, जटिया समाज के केसरीमल जटिया, अमर शहीद उधमसिंह जनमंच के नागेश्वर सूर्यवंशी, अहिरवार समाज के पुष्कर अहीरवार, जीनगर समाज के कुंदन सांखला व गुलाब गोयल आदि ने शहर के समस्त मानवतावादी, प्रबुद्धजन रैली एवं ज्ञापन के दौरान उपस्थित रहकर देश की बेटियों को न्याय दिलाने एवं दरिंदों को फांसी दिलाने की मांग में अपनी भूमिका निश्चित करे।
रामलाल लोदवार
मो.नं. 9826466941