रायपुरः एम-जंक्शन छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों से 14 से 16 साल की उम्र के 50 नेत्रहीन छात्रों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आए हैं। आधुनिक मोबाइल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से इन बच्चों को आधुनिक तरीके से अपनी पाठ्य पुस्तकंें पढ़ने के लिए प्रशिक्षित किया गया। जिसके चलते वे अपनी शारीरिक चुनौतियों का मुकाबला कर सकेंगे, जो इससे पहले संभव नहीं था । इस पहल के तहत हर छात्र को प्रीलोडेड टेक्स्टबुक से युक्त एक फोन दिया गया और उन्हें आधुनिक मोबाइल ऐप्लीकेशन के ज़रिए इन टेक्स्ट बुक्स को पढ़ना सिखाया गया।
भारत की सबसे बड़ी बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी एम-जंक्शनसर्विसेज़ लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से यह पहल की है। एम-जंक्शन ने इस के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन खरीदे और इसके बाद छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की पाठ्यपुस्कतों को स्मार्टफोन मंे अपलोड किया गया। तीसरी और अंतिम प्रावस्था के तहत रायपुर में 50 छात्रों को हालही में ये स्मार्टफोन दिए गए और उन्हें प्रशिक्षण दिया गया कि कैसे वे फोन के ज़रिए अपनी टेक्स्टबुक पढ़ सकते हैं।