‘राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” का पाँचवा संस्करण १९ जनवरी से २३ जनवरी २०१९ को आइनॉक्स क्रिस्टल पाम, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया गया है।इस फेस्टिवल में फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म, डाक्यूमेन्ट्री फिल्म व ऐनिमशिन फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। इसमें भारत की सभी भाषा की फिल्मों के अलावा विदेशों की सभी भाषा की फिल्मों का समावेश हुआ है हो रहा है। रिफ के पहले पायदान से पंडित विश्व मोहन भट्ट व अनूप जलोटा एडवाइजऱ के तौर पर रहे है। इस वर्ष से परमेन्द्र मजूमदार (फिल्म फेस्टिवल व क्यूरेटर-कोलकाता),रीविता दत्ता (क्यूरेटर व एडिटर-कोलकाता),राम कमल मुखर्जी (बायोग्राफर व ऑथर, डायरेक्टर-मुंबई),शैलादित्य बोरा (फिल्म प्रोड्यूसर व डिस्ट्रीब्यूटर-मुंबई),अजीत राय – मिडिया·कमेटी(इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-नई दिल्ली)-जूरी व एडवाइसर संयुक्त भूमिका में एवं जयपुर के राज बंसल (फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर,राइटर) सोशल वर्कर रानू श्रीवास्तव(प्रेजिडेंट फोर्टी वुमन विंग) व सुधीर माथुर (सोशल एंटरप्रेनॉर),अक्षय गोयल(डिस्ट्रिक्ट डाइरेक्टर-बी एन आई),मन्त्रज्ञ निर्मला सेवानी भी एडवाइजऱ कमेटी में शामिल है।