नित्यता जैन ने 43 वर्षीय इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर को ड्रा पर रोका !

इंदौर  दिल्ली पब्लिक स्कूल निपानिया इंदौर एवं म.प्र. की 14 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाडी 1ं882 इंटरनेशनल फिडे रेटिंग प्राप्त वुमन कैंडिडेट मास्टर नित्यता जैन ने भोपाल में चल रहे इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर्स चैस टूर्नामेंट के पांचवें राउंड में खुद से 528 पॉइंट्स ज्यादा 2410 इंटरनेशनल फिडे रेटिंग प्राप्त एवं उम्र में खुद से  3 गुना स्लोवाकिया के 43 वर्षीय ग्रांडमास्टर मानिक मिकुलस को लगभग 4 घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद गेम ड्रा करने पर विवश कर दिया।
नित्यता को अपने चैस करियर में आज पहली बार ग्रांडमास्टर से खेलने का मौका मिला था जिसे उसने भुनाते हुए यह महत्वपूर्ण उलटफेर किया। इसके पूर्व विभिन्न चैम्पिनशिप्स एवं टूर्नामेंट्स में नित्यता इंटरनेशनल मास्टर खिलाडियों के साथ मुकाबले ड्रा कर चुकी है एवं वुमन इंटरनेशनल मास्टर ,फिडे मास्टर , वुमन फिडे मास्टर , विभिन्न देशों की विभिन्न आयु वर्गो की इंटरनेशनल एवं नेशनल चैंपियन खिलाडियों को हरा चुकी है।