नई दिल्ली। एक तरफ जहां दुनिया क्रिसमस को पारंपरिक ढंग से मनाने में व्यस्त है तो वहीं सर्च इंजन गूगल ने इसमें अपने ही रंग घोलने का प्रयास किया है। गूगल ने अपने डूडल के जरिए सभी को ‘क्रिसमस’ और ‘हैप्पी होलीडे’ की बधाई दी है। इस अवसर पर गूगल ने डूडल में जहां गूगल के अल्फावेट्स को कई क्रिसमस प्रोप्स और गिफ्ट्स से सजाया है तो वहीं एल अल्फावेट को क्रिसमस ट्री का रूप देकर सभी को आकर्षित किया है। इस डूडल की खास बात यह है कि सांता क्लोज यहां आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही जो संदेश दिया गया है वह होलीडे वाला है, इसलिए यहां क्रिसमस नहीं बल्कि हैप्पी होलीडे लिखा गया है। गौरतलब है कि नॉर्थ अमेरिका में क्रिसमस और इस हॉलीडे सीजन में हैप्पी होलीडे कहकर ही बधाई देने का रिवाज है। संभवत: यही वजह है कि गूगल ने भी अपने डूडल के जरिए लोगों को हैप्पी होलीडे कहा है।
हिदायत25/12/18ईएमएस