-फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में किया है स्पेशल सॉन्ग
नई दिल्ली । हरियाणवी छोरी सपना चौधरी ने अब भोजपुरी दर्शकों के दिलों में भी सेंध लगा दी है। सपना चौधरी ने भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में स्पेशल सॉन्ग किया है, जिसमें वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं, और अब उन्होंने स्टेज पर अपने फैन्स को ये भी दिखा दिया है कि उन्हें भोजपुरी बोलनी आती है, और वे बखूबी उसमें गाना भी गा सकती हैं। वैसे भी हरियाणा की बांकी छोरी सपना चौधरी भोजपुरी पंजाबी हरियाणवी सिनेमा के साथ ही बॉलीवुड और टेलीविजन पर मजबूती से अपने कदम जमा चुकी हैं। सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सपना चौधरी बिहार के वैशाली के महुआ इलाके में हैं, और फैन्स से मुखातिब हैं। सपना चौधरी के इस वीडियो ने खूब धूम मचा रखी है। ‘बिग बॉस 11 में सफल पारी खेलने के बाद सपना चौधरी बिहार में ढेर सारे शो कर रही हैं, और वहां भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई है। सपना चौधरी इस वीडियो में बिहार के फैन्स के साथ बहुत ही फनी अंदाज में बातचीत कर रही हैं, और उनसे कह रही हैं कि क्या आपको लगता है मैं भोजपुरी नहीं बोल सकती। फिर सपना चौधरी भोजपुरी के फैन्स को खेसारी लाल यादव का सुपरहिट सॉन्ग ‘ठीक है’ गाकर सुनाती हैं, और वहां मौजूद फैन्स की भीड़ सपना चौधरी के इस अंदाज का भरपूर फायदा उठाती है।सपना चौधरी की लोकप्रियता को इस बात से बखूबी समझा जा सकता है कि वे अब हरियाणा और पंजाब से आगे भी अपने हुनर को दिखा रही हैं। वैसे भी सपना चौधरी के सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ इस साल कई लोगों की जिंदगी बदल चुका है, और दीप बरार को तो यूट्यूब पर इस सॉन्ग पर डांस करने से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई हैं। सपना चौधरी ने कम उम्र में ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, और उसके बाद से लगातार वे कामयाबी की पायदान पर चढ़ती जा रही हैं। सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं, और फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।
सुदामा/25दिसंबर2018