-बैसाखी का सहारा लेकर चलने पर हुए मजबूर
नई दिल्ली।हॉट अभिनेत्री बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर जिम में ज्यादा वर्क आउट के चलते चोटिल हो गए है। उन्हें बैसाखी पर चलते हुए देखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करण सिंह ग्रोवर जब फिल्म देखने इस हालात में पहुंचे तो वहां मौजूद पापराजी ने उन्हें इस हालात में कैद कर लिया। उनसे बात करने पर मालूम पड़ा कि जिम में ज्यादा वर्कआउट के चलते वह चोटिल हो गए, जिस वजह से उन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ा। बॉलीवुड के फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस तस्वीर को शेयर किया और करण सिंह ग्रोवर द्वारा दिए गए स्टेटमेंट को भी लिखा। उन्होंने कैप्शन दिया” ‘आपको बेहद ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि जिम भी आपको चोट पहुंचा सकती है। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं, जिन्होंने हैवी और हार्डकोर वर्कआउट करके परेशानी झेली है।’ करण सिंह ग्रोवर, आराम मिलने पर वह यहां फिल्म देखने पहुंचे” करण सिंह ग्रोवर ने काले चश्मे के साथ रेड एंड ब्लैक चेक शर्ट पहन रखा है और इसके साथ कैपरी में बेहद शानदार लुक में नजर आए। हालांकि उनके साथ पत्नी बिपाशा बसु नहीं दिखी, लेकिन करण के ससुर साथ दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर करण के फैन्स जल्द ठीक होने के लिए मैसेजेज दे रहे हैं। वह एक इवेंट पर पहुंचे थे, जहां उन्हें इस हालत में देखा गया। मालूम हो कि बिपाशा और करण की नजदीकियां फिल्म ‘अलोन’ (2015) के सेट पर बढ़ीं। फिर 30 अप्रैल, 2016 को जोड़ी शादी के बधंन में बंधीं। बिपाशा करण की तीसरी पत्नी हैं। साल 2008 में करण ने टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से पहली शादी की, लेकिन इसके 10 महीने बाद ही उनका तलाक हो गया। साल 2012 उन्होंने अपनी को-स्टार जेनिफर विंगेट से दूसरी शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और साल 2014 में इनका तलाक हो गया।
सुदामा/25दिसंबर2018