फिल्म ‘डर’ के हो गए 25 साल पूरे

-शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला है स्टार
मुंबई । फिल्म ‘डर’ ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला ने साथ काम किया है। ‘डर’ 24 दिसंबर, 1993 को रिलीज हुई थी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक ऐसे प्रेमी का किरदार निभाया है, जो हर परिस्थिति में अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता है। इस मौके पर आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आपको न मालूम हो। क्या आप जानते हैं इस फिल्म के बाद शाहरुख खान और सनी देओल ने कभी एक साथ काम नहीं किया। एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने खुलासा किया था कि, जब फिल्म ‘डर’ बनाई गई तो मुझे इस बारे में नहीं बताया गया था कि इस फिल्म में विलेन को हीरो से ज्यादा दमदार तरीके से पेश किया जाएगा। मैं अपनी फिल्मों के बारे में पहले ही निर्देशक से सारी बातें जान लेता हूं। लेकिन जब मुझे पता चला कि इस फिल्म का अंत कुछ ऐसा होना है तो मैं हैरान रह गया था। मुझसे झूठ कहा गया था। यही वजह है कि मैं पिछले 24 सालों में कभी भी यशराज के साथ काम नहीं किया।’डर फिल्म का आइडिया यश चोपड़ा के बेटे उदय और ऋतिक रोशन ने दिया था। दोनों ने साथ में निकोल किडमैन की हॉलीवुड फिल्म डिड क्लेम (1989) देखी थी। बाद में इस पर फिल्म डर बनाई गई। इतना ही नहीं डर को इतनी कामयाबी मिली कि हॉलीवुड ने भी इस फिल्म को कॉपी कर ‘फियर’ बनाई। इस फिल्म से जुड़ा एक वाकया बताया जाता है। डर’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में शाहरुख खान सनी देओल को चाकू मारने वाले थे। फिल्म की स्क्रिप्ट ही यही थी। इस सीन को लेकर सनी की यश चोपड़ा से काफी बहस हुई थी। उनका कहना था कि फिल्म में वो एक फिट कमांडो हैं ऐसे में उन्हें एक आम लड़का आकर चाकू मार देगा, तो फिर वो कमांडो किस काम के हैं। लेकिन डायरेक्टर ने कहा था तो सीन करना पड़ा। इस सीन को शूट करने के दौरान सनी इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने अपने पैंट की दोनों जेबें फाड़ दी थीं। एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था, मैं कभी यश चोपड़ा के साथ दोबारा काम नहीं करूंगा। वे अपने शब्दों पर कायम नहीं रहते। उन लोगों ने मुझे धोखा दिया। मैं उनके झूठ से आहत हो गया था। यश चोपड़ा ने कभी मुझे यह नहीं बताया कि वे इसमें विलेन को महिमामंडित करने वाले हैं।उस समय सनी देओल बड़े स्टार थे इसलिए डायरेक्टर यश चोपड़ा ने उन्हें ये ऑफर दिया था कि वो राहुल मेहरा और सुनील मल्होत्रा में से एक किरदार को चुन लें। सनी पाजी को लगा कि उनके लिए सुनील मल्होत्रा का पॉजिटिव कैरेक्टर सही रहेगा। इसलिए उन्होंने ये किरदार चुना। कई लोगों के ठुकराये जाने के बाद ये फिल्म आई शाहरुख खान के पास। शाहरुख ने इस फिल्म में अपनी जान लगा दी और बॉलीवुड को मिला कककक किरण वाला विलेन।
सुदामा/25दिसंबर2018