ग्राहकी निकलने से खाद्य तेलों में मजबूती

इंदौर 12 मई (वार्ता)। सप्ताहांत खाद्य तेलों मेें खरीदी सुधार से हाजर भाव तेजी लिए रहे। कारोबार के प्रथम दिन मूंगफली तेल में भाव सस्ते खुलकर शनिवार को बढ़े बताए गए। सोयाबीन रिफाइंड महंगा बिका। तिलहन जिन्सों की उपलब्धता कमी के साथ ग्राहकी से भाव में तेजी रही। पशुआहार कपास्या खली में तेजी पर खुले बाजार अकोला खली के कम होने से नरमी लिए रहे।
बीता सप्ताह तेल बाजार में तेजी रही। कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1010 से 1020 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को बढ़कर 10२0 से 10४0 रुपये बिका। इसी तरह सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 740 से 742 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 748 से 750 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बोला गया। 
तिलहन जिन्सों की उपलब्धता के साथ ग्राहकी कमजोर होने से हाजिर भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। सोमवार को सोयाबीन 3650 से 3700 रुपये खुलने के बाद नीचे में 3600 रुपये बिका। हालांकि अंतिम दिन इसमें कामकाज 3700 से 3750 रुपये के स्तर पर चला। बिकी।
सं बघेल 
वार्ता