महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये

पालघर, 12 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गयी। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने यह जानकारी दी । 

एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजकर 42 मिनट पर महसूस किये गये भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। स्थानीय अधिकारियाें से नुकसान का निरीक्षण करने और उसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है। 

इससे पहले अप्रैल के महीने में इस जिले में दो झटके महसूस किये गये थे, दो अप्रैल को 10 मिनट के अंतराल में 2.9 और 3.0 तीव्रता वाले दो झटके महसूस किये गये।

उप्रेती.श्रवण 

वार्ता