टीम आर्मी ने डेजर्ट स्टार्म रैली में जीते दो खिताब

जैसलमेर, 12 मई (वार्ता) भारतीय थल सेना के बहादुर चालकों ने 2019 डेजर्ट स्टार्म रैली में तीन कटेगरी में हिस्सा लिया और अपनी छाप छोड़ते हुए दो में खिताब अपने नाम किए। 

द टीम आर्मी एडवेंचर विंग के लेफ़्टिनेंट कर्नल अमन काटोच ने अपने सहचालक कैप्टन सिद्धार्थ नांदल के साथ अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए एनड्योर कटेगरी में सेकेंड रनर्सअप ट्राफी जीती। यह जोड़ी जब पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आगे बढ़ी तो इसका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया। इस जोड़ी ने शनिवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सेना की वर्दी में यह पुरस्कार ग्रहण किया।

सबसे अनुभवी चालक लेफ्टिनेंट कर्नल शक्ति बजाज और उनके सहचालक आदित्य चंद ने एक्सट्रीम कटेगरी में 10वां स्थान हासिल किया। सेना की महिला प्रतिभागियों मेजर युथिका और नेवीगेटर तेजल पराश्रे (एक्स्ट्रीम कटेगरी), मनीषा गैंड और मेजर के. रेनुका (मोटो) ने चार दिनों तक चले देश के इस सबसे कठिन रैलियों में से एक में अपनी बहादुरी की छाप छोडी। 

टीम आर्मी ने निश्चित तौर पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। सात मई को रैली की शुरुआत के लिए दिल्ली पहुंचने के दौरान इन जाबांजों ने अपनी वर्दी और चमचमाती गाड़ियों से सबको प्रभावित किया। एक्सट्रीम कटेगरी में 10 टीमें उतरी थीं और तीन मोटो कटेगरी में उतरीं। इस तरह सेना की टीम ने डेजर्ट स्टार्म में इस साल का सबसे बड़ा दल उतारा।