‘अभी जिंदा हैं’ नाटक का मंचन १९ को


ग्वालियर । मंचन करते समय हमें नाटक में शामिल चरित्र के मुताबिक प्रदर्शन करना चाहिए। यह बात वरिष्ठ आर्टिस्ट डॉ. संजय लघाटे ने प्रतिभागियों से कही। वह नाट्य कला मंदिर में चल रहे रंग शिविर में प्रतिभागियों को नाटक मंचन की जानकारी दे रहे थे। आर्टिस्ट कंबाइन इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट के रंग शिविर का समापन १९ मई को होगा। इस दौरान विशेष कार्यक्रम होगा, इसमें अभी जिंदा हैं नाटक का मंचन शाम ७ बजे से किया जाएगा।

राजेश शर्मा / १३ मई २०१९