कंगना रनौत को मिल रहा माकूल जवाब

कंगना रनौत की पहचान अभिनय से कम और विवादित बयानों से ज्यादा हो गई है। लगातार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधती चली आ रहीं कंगना को अब जवाब भी मिलना शुरु हो गए हैं। कंगना ने सोशल मीडिया के साथ ही मीडिया को दिए जाने वाले बयानों के जरिए रणबीर और आलिया को निशाने पर लेती रही हैं। कुछ समय पहले कंगना ने रणबीर को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें राजनीतिक मामलों पर नहीं बोलना चाहिए। इस पर जब मीडियाकर्मियों ने रणबीर की राय जाननी चाही तो उन्होंने कूल अंदाज में कह दिया कि ‘मुझसे जो सवाल किए जाते हैं मैं उनका जवाब जरूर देता हूं, लेकिन मेरा इस तरह के सवालों का जवाब देने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। लोग जो कहते हैं कहते रहें। मुझे तो मालूम है कि मैं क्या हूं और क्या कह रहा हूं।’ इस प्रकार जब रणबीर ने कंगना को जवाब दे दिया है तो लगता है कि अन्य कलाकार भी उन्हें यूं ही माकूल जवाब देते चले जाएंगे, फिर भी कंगना का विवादित बयान देने का मिजाज बदलेगा कहना मुश्किल है। वैसे आपको बतला दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि पहले इस फिल्म को इसी साल दिसंबर में रिलीज किया जा रहा था, लेकिन अधूरे कामों की वजह से फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने रिलजी डेट को आगे बढ़ा दिया है।

शबाना नहीं छोड़ेंगी देश
सियासी बयान देने के चलते फिल्मी दुनिया के अनेक कलाकार नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के निशाने पर रहते आए हैं। ऐसे में संबंधित कलाकारों के बारे में फर्जी खबरें भी सामने आती देखी जाती हैं। ऐसा ही एक मामला अपने जमाने की मशहूर अदाकारा शबाना आजमी को लेकर सामने आया है। दरअसल शबाना आजमी का कहना है कि उनके देश छोड़ने वाली खबरें पूरी तरह फर्जी हैं और वो कहीं नहीं जा रही हैं। दरअसल खबरों में कहा जा रहा था कि यदि नरेंद्र मोदी दोबारा से प्रधानमंत्री बनते हैं तो शबाना आजमी देश छोड़कर अन्यत्र चली जाएंगी। इन खबरों को शबाना ने फर्जी करार देते हुए ट्विटर पर लिखा कि पूरी तरह से यह मनगढ़ंत खबर है। उनका इरादा देश छोड़ने का कतई नहीं है। इसी जगह उनका जन्म हुआ है और यहीं पर उनकी मृत्यु होगी। इसके साथ ही शबाना ने उन लोगों की निंदा भी की जो इस तरह की फेक न्यूज देते और चलाते हैं। शबाना कहती हैं कि उन्होंने तो कभी ऐसा नहीं कहा कि वो देश छोड़ देंगी और वह भी इसलिए कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो। सोशल मीडिया पर शबाना ने कहा है कि इस तरह की फेक न्यूज चलाने वालों की स्थिति वाकई दयनीय है। ऐसे लोग मुद्दों पर बात नहीं कर सकते हैं, इसलिए लगातार झूठ बोल कर और फैलाकर उसे सच बतलाने का काम करते हैं। कुल मिलाकर शबाना कहीं नहीं जा रही हैं, इसलिए चिंता की बात नहीं है।

कविता कौशिक कभी नहीं बनेंगी मॉं
छोटे पर्दे की दबंग पुलिस वाली का किरदार निभाते हुए बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली कविता कौशिक यूं तो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोनित बिसवास से शादी कर चूकी हैं और दोनों में बेहद प्यार भी है। इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर इन दोनों की वायरल होती तस्वीरों से हो जाती है। ऐसे में एफआईआर से मशहूर हुईं कविता कौशिक से सवाल किए जा रहे हैं कि वो अब कब मॉं बनेंगी? ऐसे में कविता कौशिक कहती हैं कि वो कभी मां नहीं बनने का फैसला ले चुकी हैं। खास बात यह है कि यह फैसला उनका अपने अकेले का नहीं है, बल्कि उनके पति रोनित बिसवास भी बराबर के शरीक हैं। बकौल कविता ‘एक बच्चे के साथ मैं अन्नाय नहीं करना चाहती हूं। अगर मैं 40 की उम्र में मां बनूंगी तो जब तक मेरा बेटा 20 का होगा हम बुढ़ापे की दहलीज छू रहे होंगे। ऐसे में मैं नहीं चाहूंगी कि महज 20 साल की उम्र में मेरा बच्चा अपने बूढ़े मां-बाप की जिम्मेदारियां उठाता नजर आए।’ वैसे कविता जनसंख्या बढ़ने से भी खासी परेशान नजर आती हैं, इसलिए वो कहती दिखती हैं कि दुनिया को वो शांत और हल्का रखना चाहती हैं, इसलिए पहले से मौजूद भीड़ को और बढ़ाकर दुनिया के लिए मुसीबतें खड़ी करने का कोई इरादा नहीं है। बहरहाल कविता कहती हैं कि वो तो जिंदगी को बच्चों की तरह एन्जॉय कर रही हैं, इसलिए मॉं बनने जैसा कोई फैसला लेना ठीक नहीं है।

नोरा फतेही खुश हों कि उन्हें जानते हैं लोग
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को अंतर्राष्ट्रीय स्टार की श्रेणी में रखा जा रहा है। दरअसल नोरा का दिलबर सॉन्ग कई भाषाओं में शूट किया जा चुका है और ऐसे में वो बॉलीवुड एक्ट्रेस से आगे बढ़ती दिखी हैं। बहरहाल नोरा जल्द ही फिल्म भारत में काम करती हुई नजर आने वाली हैं। इसलिए भी उनके चर्चे आम हो रहे हैं, लेकिन यहां हम बात उनके साथ घटित उस घटना की कर रहे हैं, जिसके बाद वो बुरी तरह से चौंक गईं और हैरान-परेशान नजर आईं। यूं तो नोरा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज को लाइक करते नहीं थकते हैं। हाल ही में नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शूट किया जो कि सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में नोरा लिखती हैं कि ‘बहुत कुछ अजीब हो रहा है इन दिनों….हमारे साथ बने रहिए।’ इस वीडियो में नोरा असिस्टेंट डायरेक्टर स्टीवन रॉय थॉमस के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर जाती दिखती हैं, तभी अचानक एक फैंन्स दौड़ती हुई आती है और स्टीवन के साथ सेल्फी लेने लगती है। यह देख नोरा मायूस हो जाती हैं और कातर नजरों से उनकी तरफ देखती हैं। इसी बीच एक दूसरा शख्स दौड़ता हुआ आता है और नोरा के साथ सेल्फी क्लिक करने लगता है। आप सोच सकते हैं कि चंद घंटों में करीब दस लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। खास बात यह है कि फैंस अब लिख रहे हैं कि नोरा निराश या नाराज न हों, क्योंकि कम से कम लोग उन्हें जानते तो हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान के साथ फिल्म भारत में आने के बाद उनकी फैंस फालोइंग और बढ़ जाएगी। वैसे आपको बतला दें कि फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने जा रही है, जिसमें सलमान और कैटरीना एक बार फिर धमाल करते नजर आने वाले हैं।
13मई/