जहरीली गैस रिसाव से तीन कर्मचारियों की मौत

पालघर,। मुंबई से सटे पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी स्थित स्क्वायर केमिकल में जहरीली गैस के रिसाव होने से तीन कर्मचारियों की मौत की घटना प्रकाश में आई है. घटना रविवार दोपहर की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एमआईडीसी के प्लॉट नं. एन ६० पर स्थित स्क्वायर केमिकल कंपनी का है, जहां जहरीली गैस रिसाव से तीन कर्मचारियों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई. गैस इतनी जहरीली थी कि जब इन कर्मचारियों को पास के तुंगा अस्पताल में ले जाया गया तो इनकी जांच करने गए डॉक्टर की भी तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टर को तत्काल आईसीयू में एडमिट किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बोईसर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और पुलिस ने आसपास के कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया. इसके बाद शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. बताया गया है कि व्यवस्थापक प्रभाकर खडसे (५९), ऑपरेटर दत्तात्रय घुले (२५ ) तथा हेल्पर रघुनाथ गोराई (५०) की मौत हुई है. आपको बता दें कि तारापुर स्थित कंपनियों में लगातार तीसरी बार हुए गैस रिसाव इस बात का प्रमाण है कि यहां सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर लगातार तीसरी बार अलग-अलग कंपनियों में हुए गैस रिसाव से फैक्ट्री प्रशासन के सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ गई हैं.
संजय/संतोष-९.००/१३/मई/२०१९/