भोपाल, 13 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के रतलाम संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे रतलाम में आमसभा को संबोधित करेंगे।
रतलाम संसदीय क्षेत्र से पार्टी ने जी एस डामोर को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा सांसद कांतिलाल भूरिया से हो रहा है।
प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों इंदौर, खंडवा, देवास, उज्जैन, रतलाम, धार, मंदसौर और खरगोन में 19 मई को अंतिम चरण में मतदान होना है।
गरिमा
वार्ता