टोरेंट फार्मा ने अमेरिकी बाजार से दवा वापस मंगाईं

मुंबई टोरेंट फार्मा ने अमेरिकी बाजार से लोसर्टन पोटेशियम गोलियों की 8.82 लाख से अधिक शीशियाँ वापस मंगाई हैं। टोरेंट फार्मा की अमेरिकी इकाई टोरेंट फार्मा इंक ने उच्च रक्तचाप के उपचार में इस्तेमाल होने वाली इस दवा को वर्तमान के बेहतर विनिर्माण मानदंडों को पूरा न करने के कारण अमेरिका और प्यूर्टो रिको से वापस मंगाया है। इस खबर से टोरेंट फार्मा का शेयर कमजोर होता दिख रहा है। बीएसई में टोरेंट फार्मा का शेयर 1,686.90 रुपए के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 1,699.00 रुपए पर खुल कर 1,657.25 रुपए के निचले स्तर तक की ‎गिरावट आई है।
सतीश मोरे/13मई