मतदान कराकर लौट रहे अधिकारी की तबियत बिगडी, अस्पताल में भर्ती

मुरैना, 13 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिलायता मतदान केंद्र के एक पीठासीन अधिकारी की मतदान के बाद मुरैना चुनाव सामग्री लाते समय बस में अचानक तबियत बिगड़ गयी, जिससे उन्हें ग्वालियर ले जाया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल मतदान के बाद पीठासीन अधिकारी महाराज सिंह चौहान बस से चुनाव सामग्री लेकर मुरैना लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी तबियत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें उचित उपचार के लिये ग्वालियर रेफर कर दिया है। महाराज सिंह चौहान मुरैना में व्यवसायिक एवं औद्योगिक सहकारी बैंक में प्रबंधक हैं।
मुरैना-श्योपुर संसदीय सीट के लिए कल मतदान संपन्न हुआ है।