अभिलेखागार इंचार्ज की लापरवाही किसान कर्ज नीलामी पत्रावली गायब भाकपा करेगी आंदोलन, दी चेतावनी


मसौली बाराबंकी । किसान सरदार पाला िंसह की कर्ज के सवाल पर हुई हत्या पर अभिलेखागार से नीलामी सम्बन्धी पत्रावली गायब होने व जांच करवाये जाने के सम्बन्ध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सरदार पाला िंसह किसान कर्ज को लेकर हत्या हुई थी। जिसके बाद जमीन नीलामी सम्बन्धी पत्रावली अभिलेखागार से गायब हो गई है। जिसका मुकदमा अज्ञात में दर्ज कराया गया है। जबकि यह मुकदमा अभिलेखागार इंचार्ज अधिकारी पर दर्ज होना चाहिये। इससे पूर्व भी अभिलेखागार इंचार्ज अधिकारी द्वारा अमिताभ बच्चन के नाम बाराबंकी में जमीन दर्ज कर दी गई थी। और बाद में अधिकारियों ने लीपा-पोती कर मामलें को दबा दिया था। इसी तरह हजारो करोड़ो रुपये की सम्पतिंयों को अभिलेखागार में फर्जी इन्ट्री दर्ज कराकर कब्जा करवाई जा चुकी है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद सदस्य श्री सुमन ने मांग की है कि अभिलेखागार में इंचार्जो द्वारा अब तक की गई समस्त फर्जी इंन्ट्री को निरस्त कराते हुये प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाये। नही तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आन्दोलन किया जायेगा।