विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

इलाहाबाद प्रयागराज ।शहर के खीरी थाना क्षेत्र के ओवरी गांव में रविवार की रात एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपनी पत्नी को कमरे में साडी के सहारे छत के चुल्ले के लटकता हुये देख कर वह रोने लगी । घर से रोने धोने की आवाजे सुन कर घर के आस पास रहने वाले लोगो की भीड जमा होने लगी । घर के आस पास जमा हुये लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । घटना की जानकारी मिलते हीे इलाके की पुलिस मौके वारदात स्थल पर पहुची और जाच करनेके काममें लग गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पर पुलिस ने शव कब्जें में लेकर इलाहाबाद शहर के स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल के चीरघर में शव के विच्क्षेदन के लिये भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पर पुलिस ने शव कब्जें में लेकर इलाहाबाद शहर के स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल चीरघर में शव के विच्क्षेदन के लिये भेज दिया।

        परिवारवालों से मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद शहर के   खीरी थाना क्षेत्र के ओवरी गांव निवासी विजेन्द्र सिंह की ३५ वर्षीय पत्नी प्रियंका सिंह ने रविवार की रात कतिपय कारणों के चलते छत के चुल्ले से साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घर से रोने धोने की आवाजे सुन कर घर के आस पास रहने वाले लोगो की भीड जमा होने लगी । घर के आस पास जमा हुये लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । घटना की जानकारी मिलते हीे इलाके की पुलिस मौके  वारदात स्थल पर पहुची और जाच करनेके काममें लग गयी ।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया   मृतका के एक पुत्र, एक पुत्री और पति किसान है।अपनी पत्नी को कमरे में साडी के सहारे छत के चुल्ले के लटकता हुये देख कर वह रोने लगी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पर पुलिस ने शव कब्जें में लेकर इलाहाबाद शहर के स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल के  चीरघर में शव के विच्क्षेदन के लिये भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पर पुलिस ने शव कब्जें में लेकर इलाहाबाद शहर के स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल    चीरघर में शव के विच्क्षेदन के लिये भेज दिया।  शव को चिकित्सकों ने अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।   पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण कराया और शव उसके परिजनों को अन्तिम संस्कार के लिए दे दिया ।विकाश १३ मई     इलाहाबाद   २०१९