संद‍िली, सानवी, मोनिशा व राघव को ख‍िताब –

इन्दौर । सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 51वीं सरताज लीग बैड़मिंटन स्पर्धा में 17 वर्ष बालिका वर्ग में संदिली गोयल, 13 वर्ष बालिका वर्ग में सानवी रघुवंशी और 11 वर्ष बालिका वर्ग में मोनिश बड़जात्या विजेता रही। राघव अग्रवाल ने 15 वर्ष बालकों का ख‍िताब जीता।
नारायण बाग बाल विकास केन्द्र में हुई स्पर्धा में संदिली गोयल ने 17 वर्ष बालिका फायनल में प्रियांशी पटेल को 19-21, 21-16, 21-7 से हराया। 13 वर्ष बालिका ख‍िताबी मुकाबले में सानवी रघुवंशी ने मोनिशा बड़जात्या को 21-11, 21-19 से हराया। 11 वर्ष बालिका फायनल में मोनिशा बड़जात्या ने सानवी रघुवंशी को 21-19, 21-17 से पराजित किया।
15 वर्ष बालकों के फायनल में राघव अग्रवाल ने तेजस ध्यार को 21-19, 21-7 से हराया। 13 वर्ष बालकों में युग जैन और 11 वर्ष बालकों में निदीश जैन विजयी रहे। मोनिशा बड़जात्या व सानवी रघुवंशी दो वर्गों का फायनल खेली। सरताज अकादमी के 25वें सरताज ग्रीष्मकालीन जूनियर बैड़मिंटन प्रश‍िक्षण शविर के तहत यह स्पर्धा हुई प्रश‍िक्षण शिविर सुबह व शाम लग रहा है। सुबह मल्हार आश्रम मैदान पर शारीरिक व्यायाम व दौड़ आदि होती है। शाम को बैड़मिंटन तकनीकी जानकारी, प्रेक्षा ध्यान व योग कराया जाता है। राष्ट्रीय बैड़मिंटन रैफरी व प्रश‍िक्षक धर्मेश यशलहा प्रश‍िक्षण दे रहे है।
प्रकाश//13 मई 2019