मुख्यमंत्री कमलनाथ रहेंगे उपस्थित

राहुल गांधी आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे

  • भोपाल । प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने बताया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी 14 मई को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
    श्री गांधी दोपहर 12.20 बजे नीमच पहुंचेंगे और दोपहर 12.30 बजे नीमच में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री गांधी के साथ प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ भी जनसभा को उपस्थित करंेगे।
    श्री गांधी एवं श्री नाथ दोपहर 1.55 बजे नीमच से प्रस्थान कर दोपहर 2.50 बजे तराना पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी और कमलनाथ 4.05 बजे तराना से प्रस्थान कर 4.55 बजे खंडवा पहुंचेंगे और शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री गांधी और श्री नाथ शाम 6 बजे खंडवा से प्रस्थान कर शाम 6.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली प्रस्थान करेंगे। श्री नाथ शाम 6.40 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
    हरि प्रसाद पाल / 13 मई, 2019