ईव्हीएम कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी गई

भोपाल, 13 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान युक्त ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट को भोपाल स्थित पुरानी जेल भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखा गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस कार्य के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/ राजपत्रित अधिकारी तथा एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को राउंड द क्लाक सुरक्षा/निगरानी हेतु नियुक्त किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि रिटर्निंग आफिसर्स स्ट्रांग रूम केम्पस की केवल आंतरिक परिधि तक प्रतिदिन सुबह एवं सांय विजिट करेंगे तथा लॉगबुक एवं वीडियोग्राफी चैक की जाकर जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कठोरता से पालन सुनिश्चित करें।