स्कूटर सेगमेंट के लिए अपनी विकास रणनीति को बरकरार रखते हुऐ, दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने आज दो नए स्कूटरों को लॉन्च कर अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को मजबूत किया है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए दोनों ही स्कूटर दमदार एवं स्टाइलिश हैं। कंपनी ने भारत और अपने वैश्विक बाजारों के ग्राहकों के लिए माएस्ट्रो एज 125 और प्लेज़र+ 110 को लॉन्च किया है।
डेस्टिनी 125 के माध्यम से 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में सफलतापूर्वक प्रवेश करने के बाद, हीरो मोटोकॉर्प ने आज फ्यूल इंजेक्शन (एफआइ) टेक्नोलॉजी से युक्त भारत के पहले स्कूटर – माएस्ट्रो एज 125 को लॉन्च किया। स्कूटर के एफआई वैरिएंट की कीमत 62,700 रुपए *, जबकि आइ3एस (कार्ब) वैरिएंट की कीमत 58,500 रुपए* (ड्रम) और 60,000 रुपए* (डिस्क) एक्स-शोरूम दिल्ली है।
हीरो मोटोकॉर्प का लोकप्रिय प्लेज़र ब्रांड पहले से ही ग्राहकों से मजबूत जुड़ाव का आनंद उठाता आया है।