दो सडक दुर्घटना में आठ लोगों की मौत

रायसेन और बैतूल जिले में हुई वाहन दुर्घटनाएं
भोपाल । प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में आठ लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पडा। ये दुर्घटनाएं प्रदेश के रायसेन और बैतूल जिले में घटित हुई है। रायसेन में हुई दुर्घटना में तीन लोगों की तथा बैतूल में हुई दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायसेन जिले के बाड़ी से 3 किमी दूर एनएच 12 पर स्थित ग्राम सिरवारा में सोमवार रात 10.30 बजे भोपाल से मंडला जाने वाली यात्री बस जैसे ही ग्राम सिरवारा के मोड़ पर पहुंची, वहां पर लगी चाय पान की दुकानों में अनियंत्रित होकर घुस गई। दुकान पर बैठे लोगों के ऊपर से बस निकलती हुई एक टपरे में जा घुसी। गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस के नीचे दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया। तीन लोग मौके पर मृत पाए गए, बाकी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ी भेजा गया और अन्य लोगों को भोपाल रेफर किया गया। इस बात की जानकारी ग्रामीणों द्वारा तुरंत थाना बाड़ी में दी गई, तब मौके पर पुलिस और नगर के लोग पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाला। बस के ज्यादातर यात्री सुरक्षित हैं। कुछ को चोटें आई हैं। दुर्घटना का कारण जानने पर पता चला कि गड्ढे में गिरने से बस अनियंत्रित हो चुकी थी और सड़क अधिक खराब होने के कारण वापस नहीं मुड़ पाई।
उधर बैतूल-नागपुर हाइवे पर सोमवार दोपहर ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा बैतूल से 18 किमी दूर सापना जलाशय के पास मनानढाना गांव के नजदीक हुआ। बोलेरो में 7 लोग सवार थे। बताया जा रहा टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर साईंखेड़ा पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंचीं। हादसे के बाद ड्राइवर जीप में फंसा गया, जिसे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बोलेरो में सवार सभी घोड़ाडोंगरी के पास फुलगोहान गांव के रहने वाले थे। वे सभी नवोदय विद्यालय प्रभात पट्टन में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक थे। इनके बच्चे 10 उत्तीर्ण कर 11वीं कक्षा में गए थे। ऐसे में विषय चयन को लेकर विद्यालय बुलाया गया था। वह विद्यालय में बच्चों से मिलकर लौट रहे थे। मृतकों की शिनाख्त मनीराम उइके, चरण धुर्वे, दिलीप, रेखा पति सुखलाल, आयुष पिता चरण धुर्वे के तौर पर हुई है। चरण धुर्वे ग्राम पंचायत के सरपंच थे और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं।
सुदामा नर-वरे/14मई2019