प्रधानमंत्री मोदी की ‘महाविजय’ के लिए भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं का वाराणसी में जमावड़ा

वाराणसी । देश में चल रहे लोकतंत्र के पर्व आमचुनाव के के अंतिम चरण के लिए मतदान 19 मई को होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में भी इसी दिन मतदान होना है। इस सीट पर आखिरी यानी सातवें चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह का यहां पर प्रवास शुरू हो चुका है। उन्होंने रविवार रात भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें मतदान के दिन को लेकर पार्टी के प्लान पर चर्चा हुई। भाजपा के एक सूत्र ने बताया, ‘उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को 17 मई तक घर-घर जाकर प्रचार अभियान चलाने को कहा है। एक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के तकरीबन 10 परिवारों से मिलेगा। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक भी मौजूद रहेंगे।’ अमित शाह सुबह वाराणसी से चले गए और दोपहर के समय वापस लौट आए। उन्होंने महमूरगंज क्षेत्र में स्थित भाजपा के सेंट्रल इलेक्शन ऑफिस में पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह 17 मई तक काशी में प्रवास करेंगे।
भाजपा के जनरल सेक्रटरी मुरलीधर राव ने सोमवार को पार्टी की यूथ विंग को संबोधित किया जबकि उत्तर प्रदेश सरकार में डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी (उत्तर) विधानसभा सीट में एक जनसभा की। केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल भी वाराणसी में ही मौजूद हैं, उन्होंने भी जनसभाओं को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज 15 मई को चौका घाट में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगी। उधर, कांग्रेस एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो की तैयारियां करने में जुटी हुई है। यूपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार हुआ बसपा-सपा गठबंधन भी 16 मई को आयोजित एक संयुक्त रैली के दौरान मतदाताओं से उन्हें जीत दिलाने की अपील करेगा। इस रैली को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती द्वारा संबोधित किया जाएगा। बसपा के एक सूत्र का कहना है, ‘रैली स्थल सीर गोवर्धन में रविदास मंदिर के नजदीक होगा। दोनों ही नेता (मायावती और अखिलेश यादव) रैली के दौरान मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंच सकते हैं।’