जयपुर । झालावाड़ घाटोली क्षेत्र में नयापुरा गांव से दो दिन पहले घर से लापता हुई महिला का शव जंगल में मिला। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले मांगी बाई नयापुरा गांव से लापता हो गई थी। जिसका आज शव मिला है। अलसुबह जंगल में गए लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर आकर देखा तो शव दो दिन पहले गायब हुई महिला का शव निकला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है मांगी बाई के परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।
अशोक शर्मा/ 5:40 बजे/ 13 मई , 2019