इस समाचार के साथ फोटो 07 एवं 08 लगाएं।
छतरपुर । शहर के कलाप्रेमी एवं समाजसेवी राधेश्याम सोनी के सहयोग से रविवार को शहर के किशोर सागर स्थित ऑडिटोरियम में डांस का चांस कार्यक्रम के अंतर्गत ऑडिशन आयोजित किए गए। शहर के 150 से अधिक बच्चांð ने विभिन्न फिल्मी और गैर फिल्मी गानें पर अपनी परफार्मेंस दी। उक्त ऑडिशन साधना चैनल पर प्रसारित होने वाले आगामी डांस का चांस कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए थे। प्रोडक्शन हाउस की ओर से आए निर्णायक ललित मित्तल एवं उनके सहयोगियें ने बच्चांð की कला को परखा और उनकी मार्किंग की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह रहीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार हरिप्रकाश अग्रवाल, अंकुर यादव, लोकेश चौरसिया, अजय यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अर्चना सिंह ने कहा कि इस तरह के ऑडिशन छतरपुर के बच्चांð को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला के प्रदर्शन का मौका देते हैं। उन्होंने आयोजकें को धन्यवाद दिया। राधेश्याम सोनी ने बताया कि फिलहाल 150 बच्चांð के ऑडिशन के बाद 40 बच्चांð को सेकेण्ड राउण्ड के लिए चुना गया है। अगले राउण्ड में चुने जाने के बाद इन बच्चांð को कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। निर्णायकें के रूप में ललित मित्तल, सुश्री प्रीत, वैभव मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवेन्द्र शुक्ला ने किया। इस अवसर पर जेके आशु, नितिन पटैरिया, द्रोपती कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।