जलदाय विभाग अवैध बूस्टर रोकने में हुआ नाकाम

जयपुर । जयपुर में अवैध बूस्टर का प्रयोग कर दूसरे के हिस्से का पानी धड़ल्ले से खींचा जा रहा है लेकिन जलदाय विभाग के इंजीनियर अवैध बूस्टर के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करने से बच रहे है शहर के चारदीवारी क्षेत्र में अवैध बूस्टर पकडऩे गई टीम के साथ झगड़ा होने के बाद भी कर्मचारी कार्रवाई करने में असमर्थ हो गए हैं. वहीं अवैध बूस्टरों के कारण पाइपलाइनों के टेल एंड पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है शहर के बीचो बीच ऐसे इलाके है जहां इस कारण पानी की आपूर्ति में बाधा आ रही है।
शहर में पिछली गर्मियों की तुलना में पेयजल सप्लाई में 35 फीसदी तक कटौती हुई है शहर में केवल 20 से 30 मिनट पानी सप्लाई होने के कारण चारदीवारी के कई हिस्सों में बूस्टर लगाकर पानी खींचा जा रहा है इससे पाइपलाइन के टेल एंड पर स्थित मकानों में पानी नहीं पहुंच रहा है जलदाय विभाग ने आम लोगों की मांग पर अवैध बूस्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की, लेकिन कुछ इलाकों में जनाक्रोश को देखते हुए इंजीनियरों ने पेयजल सप्लाई के समय बिजली कटौती शुरू कर दी बीसलपुर बांध का जलस्तर 307 आरएल मीटर पहुंचने के बावजूद विभाग ने पेयजल कटौती को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है. हालांकि विभाग के ज्यादातर इंजीनियर दो दिन में एक बार पेयजल सप्लाई के पक्ष में है, ताकि पाइपलाइन में होने वाली 30 फीसदी छीजत के पानी को बर्बाद होने से रोका जा सके। बताया जा रहा है कि एक दिन में करीब 1000 लाख लीटर से ज्यादा पानी तो छीजत में ही चला जाता है इस संबंध में विभाग के एडिशनल चीफ इंजीनियर देवराज सोलंकी ने बताया कि फिलहाल पहले की तरह ही एक दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई होती रहेगी. शहर में सबसे ज्यादा अवैध बूस्टर रामगंज, हीदा की मोरी, गंगापोल, आदर्शनगर, जवाहर नगर, सांगानेर, बनीपार्क, तोपखाना देश, पुरानी बस्ती सहित अन्य इलाकों में लगा हुआ है।
अशोक शर्मा/ 5:40 बजे/ 13 मई , 2019