आयनॉक्‍स लीज़र ने शानदार वित्‍तीय परिणामों के साथ रचा नया इतिहास

मुंबई,. आइनॉक्‍स लीशर लिमिटेड ने 31 मार्च 2019 को समाप्‍त चौथी तिमाही और वित्‍तीय वर्ष के लिए अपने वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की है।

आयनॉक् ग्रुप के डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा, “हम पूरे गर्व के साथ अपने सर्वश्रेष्‍ठ वित्‍तीय वर्ष को समाप्‍त कर रहे हैं। हमने अब तक की सर्वश्रेष्‍ठ तिमाही भी हासिल की है। वित्‍त वर्ष 18-19 और चौथी तिमाही दोनों ने विभिन्‍न आयामों में शानदार वृद्धि दर्ज की है जैसे कि परिचालनगत राजस्‍व, कमाई, विज्ञापन और एफएंडबी। यह हमारे मेहमानों को बेमिसाल अनुभव देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर जोर देते हैं। हमारे लिए एक वित्‍त वर्ष में 85 स्‍क्रीन को शामिल करना सबसे बेहतरीन रहा है। प्रति व्‍यक्ति खर्च या एसपीएच में वार्षिक आधार पर 11% की वृद्धि हुई।

विज्ञापन राजस्‍व में 27% की वृद्धि देखी गई । आयनॉक्‍स प्रॉपर्टीज में आने वाले लोगों की संख्‍या (फुटफॉल) 17% प्रतिशत बढ़ी  और वित्‍त वर्ष 2018-19 में कंटेंट प्रमुख केंद्र में रहा