धूमधाम से मनाया श्री श्री का अवतरण दिवस

सेवा के भाव से हजारों लाभांवित हुये, आधा सैकडा ने किया रक्तदान
जबलपुर, १४ मई । गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के ६३वें अवतरण दिवस पर शहर में १३ मई की सुबह से ही आयोजनों की धूम रही। आयोजनों की शुरुआत होटल अन्नपूर्ण इन में सुबह ६ बजे से ऋतु राज असाटी के मार्गदर्शन में दिव्य सुदर्शन क्रिया से हुई, इस जीवनदायिनी साधना में संस्था के प्रशिक्षकों के साथ आर्ट ऑफ़ लिविंग के २५० साधक शामिल हुए। सुबह ७:३० बजे बैंगलोर से आये विदिक पंडितों द्वारा अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ और दीर्घायु के लिए आयुष होम किया गया।
मीडिया प्रभारी ऋतु राज असाटी ने बताया की सेवा प्रकल्प के प्रथम चरण में मनु तिवारी के संयोजन में सुबह ९:३० बजे से दोपहर २ बजे तक होटल अन्नपूर्ण इन में आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में ५१ लोगों ने रक्तदान किया। प्रशिक्षिका प्रभा खंडेलवाल ने संस्था के बच्चों के साथ मिलकर दोपहर को शास्त्री ब्रिज चौराहे पर शीतल रूह अफज़ा का वितरण करके लगभग ३००० राहगीरों के कंठ की प्यास बुझाई। सुबह ललित बक्शी, राकेश चौबे, नितिन बरसैय्याँ, बरसैय्याँ और अन्य सेवाधारियों ने विराट कैंसर होस्पिस में कैंसर पीड़ित मरीजों के बीच अन्न और दवाइयों का दान कर उनके साथ समय बिताया। शाम ६:३० बजे से एक तरफ आर्ट ऑफ़ लिविंग बैंगलोर आश्रम से आये अंतर्राष्ट्रीय गायक गौतम कबीर के भक्ति संगीत की वर्षा थी तो दूसरी तरफ संस्कारधानी की धर्मप्रिय जनमेदिनी। श्री श्री रविशंकर जी के अवतरण दिवस के अवसर पर समन्वयसेवा केंद्र में आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों सहित करीब ५०० सत्संगी इस भक्ति रस वर्षा में सराबोर हो गए। जहां गौतम की स्वरलहरियों के साथ संस्कारधानी ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ गुरुवंदना की वहीं पूरे उत्साह के साथ जय गुरुदेव का उद्घोष किया। आर्ट ऑफ लिविंग की सुमेरु संध्या में गान, ज्ञान और ध्यान के महाकुंभ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गोते लगाकर पुन्यार्जन किया। ख्यातिलब्ध गायक गौतम डबीर ने एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति कर जमकर तालियां बटोरी वहीं इस गान के साथ ही ज्ञान और ध्यान का अद्भुत संयोग ने आस्था की अनूठी अलख जगाई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ग्यापिंत करते हुए यह कामना की कि गुरुदेव हमारे हर अच्छे और बुरे परिस्थितियों और समय में मार्गदर्शन करते रहें और आर्ट ऑफ लिविंग समाज में ‘व्यक्ति विकास से राष्ट्र व्यय विकास’ के साथ गुरुदेव के संकल्प एक अच्छे, स्वच्छ, विकसित और समृद्ध समाज के नवनिर्माण में हम अपना योगदान दे। परम पूज्य मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत श्री श्री रविशंकर की प्रेरणा से दुनिया के १६० देशों और समूचे भारतवर्ष के साथ संस्कारधानी में भी पूरे उत्साह के साथ गुरुदेव का जन्मोत्सव भव्य महोत्सव के रूप में मनाया गया।
इस आयोजन में संस्था के अपैक्स मेम्बर नितिन बरसियाँ, मनु तिवारी, प्रशिक्षक अरुणा सरीन, सुनीला पवार, ऋतु राज असाटी आशीष पटेल, ललित बक्शी, रीना महोबिया, प्रमोद चैतन्य, मनीषा परमार, प्रभा खंडेलवाल, अर्चना गभने, संदीप तिवारी, शरद बडगैयाँ और संयोजक उपस्थित थे।
खान // आकाश // १४ मई २०१९ // ८.३२