मतगणना दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश

मण्डला। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने पुलिस अधीक्षक को 23 मई को संपन्न होने वाली मतगणना के मददेनजर मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्होंने 23 मई को प्रात: 5 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। डॉ. जटिया ने पुलिस अधीक्षक को आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण मतगणना कार्य संपन्न होने पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।