मण्डला । मंडला संसदीय क्षेत्र क्रमांक 14 के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतगणना पश्चात निर्वाचन परिणाम एवं अभिलेख मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कोचर को अधिकृत कर दिया है। उन्होंने श्री कोचर को निर्वाचन परिणाम एवं अभिलेख निर्धारित प्रतियों में सीईओ कार्यालय भोपाल को भेजने के निर्देश दिये हैं।
ईएमएस/मोहने/ 14 मई 2019