पंकज संघवी ने जैनाचार्य से लिया जीत का आशीर्वाद –

इन्दौर । कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने पद्मभूषण आचार्य विजयरत्न सुन्दर सूरिश्वर म.सा. से गौतमपुरा पहुंचकर दर्शन लाभ लेकर आशीर्वाद लिया एवं आचार्यश्री ने संघवी की जीत के लिए मंत्रजाप भी कराया। आचार्यश्री ने जैन समाज के प्रतिनिधि को उनका पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। जैन समाज से समर्थन देने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी कल्पक गांधी, अनिल राका, योगेश संघवी, दीपक संघवी, योगेश जैन, धीरूभाई शाह, आशीष शाह, भरत शाह, देवाशीष कोठारी, महेश दोशी एवं डॉ. संजय जैन उपस्थित थे। साथ में ही पंकज संघवी ने आचार्यश्री पद्म सुन्दर सूरिश्वर म.सा., साध्वी समवेग निधीजी म.सा. का भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी चरण में संघवी ने पुष्पगिरी तीर्थ के प्रणेता आचार्य पुष्पदंत सागर के शिष्य मुनिश्री 108 प्रसन्न सागर, मुनि पियुष सागर से बनेड़िया अतिशय तीर्थ पर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान संघवी के साथ क्षेत्र के विधायक विशाल पटेल, सुरेन्द्र जैन (बाकलीवाल), शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष जैनेष झांझरी, डॉ. संजय जैन, मनोज पाटोदी, विजेन्द्र बड़जात्या, प्रमोद पापड़ीवाल, अनिल गंगवाल, चेतन बोहरा, प्रकाश सेठी और संदीप जैन आदि उपस्थित थे।
प्रकाश/14 मई 2019