भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 15 मई को मंदसौर, उज्जैन, रतलाम-झाबुआ, इंदौर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। श्री चौहान 15 मई को प्रातः 11.15 बजे मंदसौर के अकोदडा में सभा, दोपहर 12.15 बजे गरोठ के भानपुरा, नाहरगढ़ ग्राम पंचायत में पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.15 महिदपुर में सभा, दोपहर 2.15 बजे आलोट के ताल में पार्टी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे सैलाना के शिवगढ़ में पार्टी प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे इंदौर के देपालपुर में पार्टी प्रत्याशी शंकर लालवानी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे उज्जैन में पार्टी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में रोड शो में भाग लेंगे। रात्रि 9 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।