इन्दौर । कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी का विजन डाक्युंमेंट जारी कर दिया गया है, इसमें इन्दौर विकास प्राधिकरण से किसानों की जमीनों को मुक्त कराने का वादा किया गया है। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों की लीज की जमीनों को फ्री होल्ड करने, इन्दौर में युवाओं के लिए ब्रिटिश कांउसिल और अमेरिकन सेन्टर की स्थापना का वचन दिया गया है।
यह विजन डाक्युमेंट आज मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, चुनाव संचालक अरविंद बागड़ी ने आज जारी किया। इस डाक्युमेंट में इन्दौर एयरपोर्ट से पीथमपुर तक 20 कि.मी. लम्बा एकॉनॉमिक कारिडोर स्थापित करने, पीथमपुर को 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के माध्यम से मंडीदीप से जोड़ने, लघु उद्योग मित्र योजना को पुनः लागू करने, इन्दौर के नमकीन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने, इन्दौर को लाजिस्टिक गेटवे के रूप में विकसित करने, यहां एक्सक्ल्युजीव इंक्युवेशन पार्क स्थापित करने का वचन दिया गया है। हुकमचंद मिल के मदूरों को इंसाफ दिलाने, आईटी पार्क फार्मा पार्क में छोटी कम्पनियों को प्राथमिकता देने, इन्दौर को टैक्सटाईल हब और रेडीमेट गारमेंट हब बनाने तथा फुटकर व्यापारियों के अधिकार सुनिश्चित करने का वादा किया गया है।
प्रकाश/14 मई 2019