हंसदास मठ पर अजयसिंह ने की पूजा-अर्चना –

इन्दौर । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे अजयसिंह राहुल भैया ने बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित हंसदास मठ पर हनुमानजी, रणछोड़जी एवं शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य में सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में उन्होंने आश्रम स्थित गौशाला एवं यज्ञशाला का भी अवलोकन किया। मठ के पं. पवन शर्मा एवं अन्य सदस्यों ने उनकी अगवानी की और मठ पर संचालित सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। वे यहां से खंडवा संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए प्रस्थित हो गए।
उमेश/पीएम/14 मई 2019