महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राहतकर इन्दौर पहुंची –

:: प्रबुद्ध वर्ग महिलाओं की बैठक ली ::
इन्दौर । भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिये मंगलवार को ग्राहक पंचायत कार्यालय नारायण बाग में प्रबुद्धवर्ग महिलाओं की आवश्यक बैठक भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया राहतकर, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा आर्य, प्रदेश मंत्री सुश्री श्रेष्ठा जोशी एवं पार्षद सुश्री विनिता धर्म की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में श्रीमती विजया राहतकर ने कहा कि देश में निरंतर चलने वाले विकास और देश की सुरक्षा मजबूत करने के लिये पुनः नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है और यह तभी संभव होगा जब आप सभी भारतीय जनता पार्टी के लिये समर्थन जुटायेंगे। देश की एनडीए सरकार के द्वारा सभी वर्गो के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर सभी को फायदा पहुंचाया गया। आपने कहा कि जैसे सुरज की गर्मी कभी कम नहीं होगी, चांद की शीतलता भी कभी कम नहीं होगा, हवा का प्रभाव कभी भी बंद नहीं होगा। उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मोदीजी के नेतृत्व में किया जा रहा विकास भी सतत् चलता रहेगा। आप सभी को अगले 5 दिनों तक भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करते हुए एक कमल इंदौर से खिलाकर दिल्ली भिजवाना है, ताकि मोदीजी देश के पुनः प्रधानमंत्री बन सकें। बैठक में विजया राहतकर, लता एलकर, सुषमा आर्य, श्रेष्ठा जोशी, विनीता धर्म, डॉ. ज्योति करंडे, दीपा पारीख, अंचला दांडेकर, मधु खण्डेलवाल, सरयू वाघमारे सहित सभी अपेक्षित प्रबुद्ध वर्ग की महिलाएं उपस्थित थी।