झाबुआ जिले में युवक और लड़की के शव मिले

झाबुआ, 15 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवक और किशोरी के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। 
पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक पड़ताल के हवाले से बताया कि दोनों के शव थांदला और मेघनगर के बीच रेलवे ट्रैक पर मिले और कथित प्रेम प्रसंग के चलते दोनों के द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका है। युवक और किशोरी अलग अलग समुदाय से जुड़े हुए बताए गए हैं। 
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। किशोरी नाबालिग है और वह मेघनगर निवासी तथा युवक झाबुआ जिला मुख्यालय निवासी बताया गया है। देर रात दोनों के द्वारा ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या किए जाने की आशंका है।