सुश्री मायावती ने कहा कि भाजपा पूजीपतियों और धन्ना सेठों की पार्टी है और श्री मोदी देश की 130 करोड़ जनता को गलत और भ्रष्ट मानकर चल रहे है। मोदी सरकार ने घोर किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण कानून लाने का जीतोड़ प्रयास किया लेकिन विरोध के कारण उन्हें अपने कदम पीछे हटाने पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद काे दूध का धुला और दूसरों को भ्रष्ट मानते है। उन्होंने भाजपा को दलितों काे बंचित रखने और उनका आत्मसम्मान और स्वाभिमान छीनने वाली पार्टी बताया ।
बसपा नेता ने कहा कि भ्रष्ट पूंजीपति सरकार से मिलीभगत कर बैंक में जमा लोगों के करोड़ो रूपयों को लेकर विदेश भाग जाते है और सरकार काले कारनामों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है। सरकारी मशीनरी का दुरूपयाेग कर विपक्षी दलों को भ्रष्टाचारी साबित करने के प्रयास में सरकार जुटी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मोदी देश की जनता काे गुमराह कर रहे है और यह साबित करने का प्रयास कर रहे कि देश गरीब और संपत्तिविहीन है। भाजपा और उसके सहयोगी गरीबी का रोना रोते रहते है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय विरोधी दल दलितों को गुमराह करने के लिये हर प्रकार के हथकंडे अपना रहे है।
अरूण भंडारी