महाराष्ट्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत

औरंगाबाद/महाराष्ट्र 15 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी। 

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को जब तीन युवक अपने आधार कार्ड से संबंधित कार्य पूरा करने के बाद जाफराबाद से अपने गांव कोलेगांव लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक जाफराबाद-चिकली रोड पर उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक चट्टान से टकरा गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 

मृतकों की पहचान सचिन शेल्के (20), अमोल बालक (22) और समाधान चौंडकर के रूप में की गयी है। 

एक अन्य घटना में औरंगाबाद के सिलोद से प्राप्त एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जब उनकी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार वाले एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों व्यक्ति राजलवाड़ी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद सिलोद लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान ईश्वर वानी (32) और संजय शिंदे (36) के रूप में की गयी है।