इंदौर, १५ मई । मानपुर से एक बच्ची लापता हो गई है। परिवार के साथ में वहां पर गई थी। परिवार बच्ची को बैठाकर खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान वह कहीं चली गई। परिजनों को आशंका है कि बच्ची को बदमाश अपने साथ ले गया है।
पुलिस के अनुसार श्याम गिरवाल निवासी झाबरी, माण्डव की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि परिवार में शादी है। इसी के चलते शादी का सामान खरीदने के लिए मानपुर आए थे। यहां पर सामान लेते समय ढाई साल की बच्ची प्रिया को दुकान पर बैठाकर खरीदारी करने लगे थे। कुछ देर बाद उसकी और ध्यान गया तो बच्ची लापता थी। आसपास तलाशा, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। इस पर पुलिस को सूचना दी। बच्ची छोटी होने के कारण अकेले ज्यादा दूर नहीं जा सकती है। इसी के चलते शंका व्यक्त की जा रही है कि उसे कोई अपने साथ ले गया होगा। पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर बच्ची को तलाश कर रही है।