सीएम योगी ने दलितों से मुलाकात से पहले उन्हें साबुन-शैंपू से नहलाया : अखिलेश

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलने आए दलितों को पहले साबुन व शैंपू से नहलवाया, तब उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्ववाली राज्य सरकार ने राज्य में विकास की धारा को अवरुद्ध कर दिया है। अखिलेश ने कहा बलिया को विकास की धारा से जोड़ने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने की कोशिश की तो योगी आदित्यनाथ ने बलिया को एक्सप्रेस वे से हटा दिया। अगर यहां भी एक्सप्रेस वे बनाया होता तो यहां भी हवाई जहाज उतार कर उसकी मजबूती दिखाता। उन्होंने कहा बलिया समाजवादियों का गढ़ रहा है। यहां के चंद्रशेखर प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित कर चुके हैं। उनके पुत्र नीरज शेखर को कभी कम सम्मान नहीं दिया। अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए अखिलेश ने कहा हमने युवाओं को लैपटॉप व कंप्यूटर दिए लेकिन बाबा सीएम को यह चलाना नहीं आता है, लिहाजा युवाओं का यह हक भी मार दिया। बलिया में चंद्रशेखर के नाम पर विश्वविद्यालय तथा जनेश्वर मिश्र के नाम पर सबसे बड़ा सेतु बनवाने का काम किया। योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता संभालते ही विश्वविद्यालय को दिया गया बजट वापस मंगा लिया।