इंदौर, १५ मई। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन आज सुबह हादसे का शिकार होकर बाल-बाल बची। सुबह ९ बजे इंदौर टेनिस क्लब में ताई ने वेंâद्रीय मंत्री पी.पी. चौधरी के साथ उद्योगपति, व्यापारी और समाज सेवियों की एक बैठक रखी थी। बैठक के बाद लौटते समय जैसे ही वे कार में बैठने लगी, ड्रायवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दी। गाड़ी गियर में थी। उतार होने से वह तेजी से आगे बढ़ गई औरर ताई पीछे गिर गई। भाजपा नेता मुकेश राजावत, हेमंत मेहतानी सहित कई कार्यकर्ता खड़े थे, जिन्होंने ताई को संभाल लिया। घटना के बाद ताई कुछ देर तक असहज रही, सामान्य होने के बाद कहा मैं स्वस्थ हूं और फिर गाड़ी में बैठकर घर की ओर रवाना हो गई।