खण्डवा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 19 मई को मांधाता, खण्डवा व पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों व नगरों में मतदान सम्पन्न होगा। तीनों विधानसभाओं के मतदान दलों को मतदान सामग्री ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन का वितरण डाइट परिसर से किया जायेगा। पंधाना, खण्डवा व मांधाता विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को 18 मई को प्रातः 6ः30 बजे से सामग्री वितरण किया जायेगा। पंधाना, खण्डवा व मांधाता विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम मशीने व अन्य सामग्री 19 मई को मतदान पश्चात डाइट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में जमा की जायेगी। मतदान सामग्री के वितरण तथा संग्रहण कार्य में जिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें बुधवार को गौरीकुंज सभागृह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान कहा कि सभी मतदान दलों के लिए चेकलिस्ट उपलब्ध कराई जायेगी, उसी के अनुसार वे सामग्री प्राप्त करें तथा निर्धारित चैकलिस्ट देखकर ही वे सामग्री जमा कराये, ताकि किसी प्रकार की गलती होने की संभावना न रहे। उन्होंने सामग्री संग्रहण दल के कर्मचारियों से कहा कि वे मतदान पश्चात थककर आने वाले मतदान दल के कर्मचारियों से सहयोगात्मक व्यवहार करे। उन्होंने बताया कि सामग्री वितरण व संग्रहण के लिए प्रत्येक विधानसभावार डाटा फीडिंग के लिए 10-10 कम्प्यूटर व ऑपरेटर्स उपलब्ध कराए जायेंगे, ताकि सामग्री संग्रहण के साथ साथ जानकारी भी फीड होती रहे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान बताया कि सामग्री प्राप्त करने व जमा करने के लिए मतदान दलों को परेशान नही होने दिया जायेगा तथा न ही उन्हें काउन्टर पर लाइन में लगने की आवश्यकता होगी, बल्कि उन्हंे निर्धारित कुर्सी टेबल पर ही मतदान सामग्री व निर्धारित प्रपत्र उपलब्ध कराए जायेंगे। साथ ही मतदान पश्चात यही सामग्री व भरे हुए प्रपत्र जमा कराने के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था रहेगी।