खण्डवा। खण्डवा संसदीय क्षेत्र में शामिल मांधता, खण्डवा व पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के सहयोग के लिए सहायक सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। नियुक्त सहायक सेक्टर अधिकारियों के आदेश में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने आंशिक संशोधन किया है। जारी संशोधन आदेश में मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री प्रेमपाल सिंह चौहान के स्थान पर अंकेक्षण अधिकारी श्री एस.एस. मण्डलोई को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सहायक सेक्टर अधिकारी जिला योजना अधिकारी श्री आर.डी. जर्हा के स्थान पर सहायक संचालक कृषि श्री सुरसिंह मोरे को नियुक्त किया गया है