अपर कलेक्टर ने मीडिया सेंटर का लिया जायजा

इन्दौर । अपर कलेक्टर (विकास) श्रीमती नेहा मीना तथा अपर कलेक्टर सुश्री भाव्या मित्तल ने आज नेहरू स्टेडियम का दौरा किया और मीडिया सेंटर का जायजा किया। उन्होने सर्व सुविधासंपन्न मीडिया सेंटर बनाने के निर्देश दिये। पत्रकारों के साथ अधिकारी मतगणना केन्द्र तक जायेगें तथा रनर्स हर घंटे मतगणना परिणाम एनआईसी से लेकर पत्रकारों को देंगे।
उमेश/पीएम/15 मई 2019