तंग बस्ती के बच्चों के लिए टेबल टेनिस श‍िविर प्रारंभ –

इन्दौर । इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन एवं समाज सेवा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में तंग बस्ती के बच्चों के लिये निशुल्क टेबल टेनिस शिविर का आयोजन स्पुतनिक प्रेस हॉल में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रदेश का पहला शिविर है जिसमें तंग बस्ती के 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। श‍िविर में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक रवीन्द्र जोशी, शिखा महाडिक, पुष्पा जोशी आदि टेबल टेनिस की बारिकियों से खिलाड़‍ियों को अवगत करवा रहे है। शिविर में चयनीत खिलाड़‍ियों को पुरे वर्ष स्थानीय अभय प्रशाल में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
शिविर का विधिवत शुभारंभ शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति नरेन्द्र धाकड़ के मुख्य आतिथ्य व मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष आलोक खरे, सचिव नीलेश वेद, सुरेन्द्र सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत विजय रांगनेकर, संजय मेहता, अर्चना सेन आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुबोध बोराक्सर व आभार अशोक कापडनीस ने व्यक्त किया।
उमेश/पीएम/15 मई 2019