इन्दौर । निजामाबाद में हुई मिनी (अंडर-13) नेशनल साफ्टबॉल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की बालिका टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। मध्यप्रदेश की बालिका टीम ने आंध्र प्रदेश को 5-3 से, यूपी को 10-0 से, दिल्ली को 7-0 से हराया था। वहीं उसे हिमाचल व महाराष्ट्र से हार का सामना करना पड़ा। बालक टीम ने अपना श्रेष्ठ खेल दिखाया और चार मैच जीते, लेकिन पदक हासिल नहीं कर सकी। टीम की सफलता पर रमेश मेंदोला, समीर गुप्ते, राकेश जोशी, प्रवीण मुद्रीस, प्रवीण दवे, सविता पारखे, प्रदीप नारूलकर ने बधाई दी।
उमेश/पीएम/15 मई 2019