मोहसिन और शिवांगी ‘मोस्‍ट डिजायरेबल’

मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को शो ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ के लिये लगातार एक मिसाल कायम करते हुए देखा गया है। सबसे चहेती जोड़ी कार्तिक और नायरा की भूमिका निभा रहे इन दोनों कलाकारों को हाल ही में दूसरे ‘मोस्‍ट डिजायरेबल मैन’ और छठी ‘मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन’ के लिये वोट किया गया है। उनकी शानदार केमेस्‍ट्री और दर्शकों में उनके आकर्षण की वजह से ऐसा संभव हुआ है।

इस खिताब से बेहद उत्‍साहित मो‍हसिन खान ने कहा, ‘’मोस्‍ट डिजायरेबल मैन’ की लिस्‍ट में दूसरा स्‍थान मिलना मेरे लिये सम्‍मान की बात है।

शिवांगी जोशी कहती हैं, “मोस्‍ट डिजायरेबल’ 2019 की सूची का हिस्‍सा बनने की मुझे बेहद खुशी है। मुझे नायरा किरदार के लिये दर्शकों और प्रशंसकों का ढेर सारा प्‍यार और तारीफें मिलीं।