अनार के छिलके और धावडे के पत्ते से सजी कैप्टन अभिमन्यू बेडषीट

इंदौर 15 मई 2019 । म.प्र. हस्तषिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा आयोजित 11 दिवसीय “बाग महोत्सव” प्रदर्षनी का ष्षुभारंभ हुआ । इस प्रदर्षनी में आए षिल्पकार मो इदरीष खत्री ने छापे से भिंडी , मक्खी , और घेवर जैसी तमाम परंपरागत डिजायनों के वस्त्र प्रदर्षित किये है। उन्होने 100 से ज्याद ब्लाकों के उपयोग से कैप्टन अभिमन्यु के नाम पर बेडषीट तैयार किया है।

उपरोक्त जानकारी संत रविदास म.प्र. हस्तषिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के  दिलीप सोनी ने दी । उन्होने बताया कि प्रदर्षनी का षुभारंभ मृगनयनी एम्पोरियम, पालिका पलाजा एम. टी. एच. कम्पॉउंड, इन्दौर पर किया गया। बाग प्रिंट के कलाकार मो इदरीष खत्री बेहतरीन डिजाइनर सूट्स, साड़ियां, चादरें, दुपट्टे आदि सहित कई डिजाइनस अपने साथ “बाग महोत्सव” इन्दौर में लाये है। खत्री ने खास तौर पर बेडषीट  तैयार की है। धावडे के पत्ते के रंग व अनार के छिलके के रंग से तैयार इस बेडषीट को बनाने में 100 से ज्यादा अलग अलग ब्लाक का उपयोग किया गया है। इसे बनाने में 4 माह का समय लगा है। खत्री ने बताया कि ये बेडषीट जिस दिन पुरी हुई उसी दिन भारतीय वायुसेना के जांबाज अधिकारी कैप्टन अभिमन्यु पाकिस्तान  में भारत का परचम लहराकर वापस  आए थे इस लिए इस बेडषीट को अभिमन्यु नाम दिया गया है। इसकी कीमत लगभग 40000 है। इसके साथ ही लाल और काले रंगां से सजी साडियों , स्टोल्स , सूट्स , जूट की मेट में मक्खी , लहरिया , गेंदा , घेवर , भिंडी और मुंगफली की खास डिजायनें हैं ।  खत्री ने बताया कि उनका परिवार पिछले 50 सालों से बाग प्रिंट का काम कर रहा है। प्रदर्षनी 25 मई तक चलेगी ।